रांची में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग, होगा बैंड प्रदर्शन और झंडोत्तोलन

रांची, 14 अगस्त (हि.स.)। रांची में इस बार स्वतंत्रता दिवस खास अंदाज़ में मनाया जाएगा। आज़ादी के 79वें पर्व पर 15 अगस्त की शाम 5:30 से 6:30 बजे तक शहीद चौक (शहीद स्मारक समिति स्थल) पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शानदार बैंड प्रदर्शन होगा। सेना और एनसीसी के बैंड देशभक्ति की धुनों से माहौल को गूंजायमान करेंगे। जिला प्रशासन ने सभी रांचीवासियों से अपील की है कि वे परिवार के साथ आएं और वीरों को श्रद्धांजलि दें।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री शहर के अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण करेंगे

-सुबह 7:50 बजे – उपायुक्त आवासीय कार्यालय, रांची ट्रैवल गाइड

-सुबह 10:15 बजे – रांची समाहरणालय

-सुबह 10:30 बजे – विकास भवन

-सुबह 10:45 बजे – जिला बंदोबस्त कार्यालय

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर