कार्य में लापरवाही बरतने पर पताही थानाध्यक्ष निलंबित

पूर्वी चंपारण,01 मार्च (हि.स.)।कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में चंपारण रेंज के डीआइजी हरि किशोर राय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पताही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कैलाश कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई शनिवार हुई है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबन की जानकारी देते हुए बताया कि निलंबित इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन क्लोज किया गया है। पताही के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिनमें शराबबंदी कानून के उल्लंघन और अन्य मामलों में लापरवाही के आरोप शामिल थे। इन शिकायतों की जांच के बाद, यह पाया गया कि थानाध्यक्ष ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं किया था और शराब के अवैध कारोबार को रोकने में विफल रहे थे,जिसके कारण थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है।

एसपी प्रभात ने कहा कि शराब के विरुद्ध लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने और शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर