पटवारी दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मण्डल बीजासर तहसील धनाऊ,जिला बाड़मेर पटवारी रामूलाल मीणा को परिवादी से दो हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बाड़मेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किये गये आवेदन पत्रों में भूमि का इन्द्राज करने, जमाबंदी एवं नक्शे की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ देने की एवज में पटवारी रामूलाल मीणा की ओर से तीस हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। जिस पर एसीबी की बाड़मेर टीम के पुलिस उप अधीक्षक किशन सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी रामूलाल मीणा को दो हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर