सौ गज का प्लॉट पाकर चहक उठी एसकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास की प्रतिभागी पवनदीप

जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दस वर्षीय पवनदीप जांगिड़ की ख़ुशियों का ठिकाना ना रहा, जब उसे अनायास ही पता चला कि एसकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास में भाग लेने भर से वह सौ गज के प्लॉट की मालकिन बन गईं है। उल्लेखनीय है कि इस बार डांडिया महारास 2024 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए तिलक बिल्डर्स एंड सालो प्रोडक्शन की ओर से 100 गज का प्लॉट उपहार स्वरूप दिया गया था, जिसके लकी ड्रॉ में नन्ही सी बच्ची पवनदीप जांगिड़ का नाम विजेता के रूप में सामने आया। सोमवार को विजेता पवनदीप एवं उसके माता-पिता को तिलक बिल्डर्स एंड सालो प्रोडक्शन के ऑफिस में इन्वाइट कर सालो ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन राम टेलर, मार्केटिंग हैड हेमन्त एवं डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक ने ससम्मान अयोध्या नगर में 100 गज के प्लॉट का आवंटन कर पट्टा उपहार स्वरूप भेंट किया।

डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि इसके अलावा भी डांडिया प्रतिभागियों को प्रतिदिन ढेरों पुरस्कार वितरित किए गए, जिनमें एसकेजे ज्वैलर्स, वीवो स्मार्टफोन, पुजारा टेलीकॉम की ओर से ढेरों गिफ़्टस, मंदाकिनी साड़ीज की ओर से सैकडों डिज़ाइनर आउटफ़िटस्, रामाज् कुर्तीज् की ओर से शानदार सलवार सूट, ऑजोर स्पा की ओर से कॉम्प्लिमेंट कूपन एवं फ़ेमस फ़ैशन डिज़ाइनर पूजा राणावत, सिटी वाइव्स, नारायणा हॉस्पिटल, खाओ सा, नटराज एवं अन्य सभी सहयोगियों की ओर से प्रतिदिन नौ कन्याओं को पूजन कर आकर्षक उपहार भेंट किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर