
रामगढ़, 30 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के नई सराय, महतो टोला निवासी 23 वर्षीय पायल जिंदगी की जंग हार गई। बुधवार की रात उसने रिम्स में ही आखरी सांस ली। प्रेमी की ओर से ठुकराये जाने और उसके परिजनों के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद पायल ने अपने शरीर में आग लगा ली थी। 24 अप्रैल को हुई इस घटना के बाद उसे आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसने महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर के खिलाफ भी बयान दिया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने इस मामले में कार्रवाई की थी। उन्होंने महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर को 27 अप्रैल को निलंबित कर दिया था। एसपी की ओर से गठित एसआईटी ने कांड संख्या 6/25 के अभियुक्त घाटो निवासी सुमित कुमार, पप्पू सिंह और आलोक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश