जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा से शांति

जम्मू, 12 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में कल रात यानि रविवार की रात से शांति है। नियंत्रण रेखा तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच किसी प्रकार की कोई गोलाबारी नहीं हुई।

भारतीय सेना ने सोमवार सुबह बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा व अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगभग काफी हद तक शांति रही।उधर नियंत्रण रेखा पर शांति रहने से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने राहत की सांस ली है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर