मोरीगांव में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोरीगांव (असम), 11 दिसंबर (हि.स.)। मोरीगांव में हेरोइन के साथ एक कुख्यात तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले की लाहरीघाट थाना क्षेत्र के अमरागुड़ी में पुलिस ने छापा मारकर 11.34 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की है। छापामारी के दौरान पुलिस ने आरोपित अंसारी आलम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

यह छापामारी विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर