लाडपुरा में लंबित कृषि एवं घरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन जारी करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन - ऊर्जा राज्यमंत्री

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा में लंबित कृषि एवं घरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन जारी करने में लापरवाही बरतने पर विभाग द्वारा संबधित फर्म को निलंबित कर धरोहर राशि जब्त कर ली गई है।

नागर ने कहा कि वर्ष 2018 से 2022 तक विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा में कुल 833 मांगपत्र जारी किये गए। जिनमें से 18 मांगपत्र पर मार्गाधिकार एवं ट्यूबवेल की अनुपलब्धता तथा कॉलोनी विकसित होने के कारण कनेक्शन जारी नहीं किये जा सके। उन्होंने बताया कि 815 वैध कनेक्शनों में से 554 कनेक्शन राज्य सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं। शेष 261 कनेक्शन फसल की कटाई के बाद प्राथमिकता के आधार पर जारी कर दिये जाएंगे।

ऊर्जा राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा में घरेलू श्रेणी के लंबित 836 कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। नागर ने जानकारी दी कि घरेलू श्रेणी के कनेक्शनों को 30 से 75 दिन में जारी करने का प्रावधान है।

इससे पहले विधायक कल्पना देवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ऊर्जा राज्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा में विगत चार वर्षों में बिजली कनेक्शन हेतु कृषि एवं घरेलू श्रेणी के प्राप्त आवेदनों का पंचायतवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा में मांगपत्र राशि जमा होने के उपरान्त उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एवं वरीयतानुसार कृषि कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। 28 फरवरी, 2025 तक घरेलू श्रेणी के जमा मांगपत्र आवेदकों में से 7 विवादित के अलावा सभी कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर