13वीं पेंशन अदालत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जितेन्द्र सिंह

नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह बुधवार को विज्ञान भवन में 13वीं पेंशन अदालत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे काफी समय से लंबित 415 पारिवारिक पेंशन शिकायतों का निवारण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान 19 विभागों तथा मंत्रालयों के पारिवारिक पेंशन मामलों से सम्बंधित 415 शिकायतों को निवारण के लिए अदालत में सुनवाई की जाएगी।

इसका उद्देश्य पुरानी और लंबे समय से लंबित शिकायतों का समाधान करना है। इससे पेंशनभोगियों को पारिवारिक पेंशन शुरू होने में देरी के कारण भारी बकाया के रूप में हो या प्रक्रियागत देरी के कारण पेंशन का सही तरीके से प्रसंस्करण और वितरण न किये जाने की स्थिति में उनके उचित हक का भुगतान करने में सुविधा होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर