धमतरी शहर में पेंशन के हितग्राहियों के लिए लगेगा विशेष शिविर

धमतरी, 19 मार्च (हि.स.)।सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के हितग्राहियों का आधार कार्ड, बैंक खाता तथा मोबाईल नंबर अपडेट किए जाने के संबंध में नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा चार महीने तक प्रति शनिवार को शहर के सभी वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हितग्राहियों ने इस कार्य की सराहना की है।

नगर पालिक निगम आयुक्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर के 40 वार्डों में 22 मार्च शनिवार से 26 जुलाई तक चार महीने के दौरान प्रत्येक शनिवार को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में पेंशन शाखा के संबंध स्टाफ निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर