जेएनवीयू : पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन, पेंशनर्स की फिर अटकी पेंशन
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

जोधपुर, 25 अपै्रल (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को फिर पेंशन भुगतान में देरी हो रही है। इसके चलते अल्टीमेटम के बाद में शुक्रवार को पेंशनर्स ने केन्द्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पेंशन की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। पेंशनर्स ने धरना प्रदर्शन लगातार रखने की चेतावनी दी।
विश्वविद्यालय के पेंशनर्स और कर्मचारियों ने पेंशन नहीं मिलने से शुक्रवार को केन्द्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के पूर्व कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। अभी तक पिछले महीने की पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है।
पूर्व कर्मचारियों ने बकाया पेंशन का भुगतान तुरंत करने, रिटायर कर्मचारियों के बकाया सातवां वेतन आयोग के एरियर का भुगतान करने और सेवानिवृत्ति से संबंधित बकाया परिलाभों, ग्रेच्युटी आदि का भुगतान तुरंत करने की मांग की। उन्होंने बताया कि पेंशन भुगतान नहीं होने से वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कई वरिष्ठ पेंशनर्स इसके कारण अवसाद और डिप्रेशन में चले गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश