जेएनवीयू में पेंशनधारियों ने किया प्रदर्शन, शहर विधायक को बताई समस्या
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

जोधपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर सोसायटी द्वारा पेंशन को लेकर सोमवार को कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया।
जेएनवीयू पेंशनर्स सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. रामनिवास शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से पेंशन भुगतान में देरी हो रही है। प्रति माह पेंशन भुगतान नहीं होने से वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कई वरिष्ठ पेंशनर्स इसके कारण अवसाद और डिप्रेशन में चले गए हैं। पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग से पेंशन पुन: निर्धारण कर बकाया एरियर राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है।
पेंशनर्स अपनी समस्या वहां आए शहर विधायक अतुल भंसाली को भी बताई। विधायक भंसाली वहां कार्यशाला में भाग लेने आए थे। इस पर उन्होंने पेंशनधारियों की समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश