निगम चुनाव में जनता ने जताया भाजपा की नीतियों में विश्वास : अशोक सैनी
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों का किया गया अभिनंदन
मंत्री रणबीर गंगवा एव पूर्व मंत्री कमल गुप्ता ने दी सभी को बधाई
हिसार, 16 मार्च (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा है कि नगर निगम
चुनाव में जनता ने भाजपा में पूर्ण रूप से विश्वास जताया है। यही कारण है कि भाजपा
मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली भारी मतों से विजयी हुए वहीं 20 में से 17 वार्डों में
पार्षद प्रत्याशी भी अच्छे मार्जन से जीतकर आए हैं। यह सब सरकार की स्वच्छ व पारदर्शी
प्रशासन तथा सरकार के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है।
अशोक सैनी रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों
के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री
डॉ. कमल गुप्ता व अनूप धानक, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल व जगदीश चौपड़ा इस मौके पर
विशेष तौर पर उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में
जनता ने भाजपा पर भरोसा जताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है। अब ट्रिपल इंजन की सरकार
केन्द्र से लेकर शहरों तक विकास की झड़ी लगा देगी। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों
का मालाएं डालकर व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया और कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा
जताया है, उस पर खरा उतरते हुए वे पार्टी की नीति व रीति के अनुरूप कार्य करें।
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने इस अवसर पर कहा कि मेयर व पार्षदों की जीत
के साथ ही उनकी जिम्मेवारी व जवाबदेही बढ़ गई है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि सरकार
की जनकल्याणकारी नीतियों पर चलते हुए जनता की आशाओं के अनुरूप काम करते हुए शहर में
विकास को नई गति प्रदान करें।
पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि मेयर व पार्षद बधाई के पात्र
हैं। उन्होंने कहा कि मेयर व जीते हुए पार्षदों के अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों
की शहर के प्रति जवाबदेही है। सभी मिलकर शहर के विकास कार्यों को पूरा करवाएं, नई योजनाएं
लाएं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार
बनाकर तथा जनता ने जीत दिलाकर जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
वे सदैव जनता की समस्याओं को दूर करने व विकास कार्यों को गति देने का प्रयास करेंगे।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा विधायक
विनोद भ्याणा, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर रतेरिया, महामंत्री आशीष जोशी व संजीव रेवड़ी,
जिला सह कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, रामनिवास राड़ा, सतपाल शर्मा, राजेन्द्र सपड़ा, जिला
के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, कृष्ण बिश्नोई, मीनू भुटानी, सरोज सिहाग, अनिल गोदारा,
विक्रम कासनिया, महेन्द्र सिंह पानू, कार्यालय सह प्रमुख जितेन्द्र सहित भारी संख्या
में पार्टीजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर