जनता अब सपा गठबंधन की सच्चाई समझ चुकी है : सूर्य प्रताप शाही
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
बोले कृषि मंत्री,प्रदेश में तीन लाख 72 हजार मीट्रिक टन फॉस्फेटिक उर्वरक उपलब्ध
वाराणसी, 18 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि दिसंबर और जनवरी माह में किसानों को आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। समितियों में निजी उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश में तीन लाख 72 हजार मीट्रिक टन फॉस्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। कृषि मंत्री यहां सोमवार को सर्किट हाउस में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लेने के पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 1.75 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 1.97 लाख मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। उर्वरक किसानों के आवश्यकता अनुसार क्रय के लिए उपलब्ध है। कृषि मंत्री ने वर्तमान समय में प्रदेश और वाराणसी मण्डल में उर्वरक की उपलब्धता और वितरण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 नवंबर से 17 नवंबर के बीच कुल 117 रैंक फास्फेट उर्वरकों की भारत सरकार ने यूपी के लिए उपलब्ध कराई है। जिसमें से कुल 2.39 लाख मीट्रिक टन डीएपी तथा 0.83 हजार मीट्रिक टन एनपीके की आपूर्ति हुई है। इसमें से 75 फास्फेट उर्वरकों की रैक प्रदेश को प्राप्त हो चुकी है। तथा 42 रैंक रास्ते में है जो दो से तीन दिन के भीतर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि साधन सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी लाइन और साधन सरकारी समितियों के प्रति उनके विश्वास को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो भी निजी क्षेत्र के द्वारा उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है उसमें से 30 प्रतिशत की मात्रा को साधन सहकारी समितियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में वाराणसी मंडल में सहकारी क्षेत्र में 5331 मीट्रिक टन डीएपी, 655 मीट्रिक टन एनपीके. उपलब्ध है। तथा निजी क्षेत्र में 12038 मीट्रिक टन डीएपी तथा 9797 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है ।
पत्रकार वार्ता में कृषि मंत्री ने विधानसभा उपचुनाव से जुड़े एक सवाल के जबाब में कहा कि जनता अब सपा गठबंधन की सच्चाई समझ चुकी है। सपा की साइकिल कबाड़खाने जाएगी। यह पार्टी धोखा देने और फरेब करने की नीति पर चलती है। कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को भी सपा ने सिर्फ तीन सीटें दी हैं। कृषि मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे के नारे को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि बोले पीडीए का नारा समाज को बांटने की साजिश है। देश का विभाजन भी इसी मानसिकता का नतीजा था, जिसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार रही। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कांग्रेस का साथ देकर अपने सिद्धांतों से भटकने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने जाति तोड़ो, समाज जोड़ो का संदेश दिया था, लेकिन आज सपा कांग्रेस के साथ मिलकर देश को फिर से बांटने की कोशिश कर रही है। जो लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं उन्हें जवाब देने का काम करेगी। कृषि मंत्री ने प्रदेश सरकार के 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' अभियान के जरिए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का अभियान चलाया था, जिससे पूरा प्रदेश माफियाओं के आतंक से थर्राया हुआ था। आज माफिया या तो जेल में हैं या अपनी आपराधिक गतिविधियां छोड़ चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी