बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ उपचुनाव में 57 और 58 बूथ के लोगों ने किया वोट बहिष्कार
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
पटना, 13 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में चार विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के दौरान वोटिंग को लेकर दुर्गावती प्रखंड के खड्सरा गांव के लोगों ने बूथ संख्या 57 और 58 पर वोट का बहिष्कार कर दिया है।
खडसरा गांव के रहने वाले दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि अंडर पास या ओवर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा दे दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई लोकसभा और विधानसभा में हम लोग वोट देते आए हैं लेकिन हमारे लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुन रहा है। पांच रेलवे लाइन क्रॉस कर हमें मतदान करने के लिए जाना है। चाहे अपने निजी काम से बाजार जाना हो या बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई बार दुर्घटना में छात्र और ग्रामीण अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन इसको लेकर कोई चिंतित नहीं है इसीलिए हम लोग आज वोट का बहिष्कार कर रहे हैं।
बूथ संख्या 57 के पीठासीन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से अभी तक कोई भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नहीं आया है । सुनने में आया है कि लोगों ने रेलवे अंडरपास को लेकर वोट का बहिष्कार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी