कठुआ राष्ट्रीय राजमार्ग कालीबाड़ी में शराब की दुकान खोलने के विरोध में लोगों का प्रदर्शन, कहा– किसी भी सूरत में नहीं खुलने देंगे

जम्मू,, 20 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालीबाड़ी क्षेत्र में प्रस्तावित शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से मांग की कि आबादी वाले क्षेत्र में किसी भी कीमत पर शराब की दुकान न खोली जाए।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि दुकान खोलने की कोशिश की गई तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। स्थानीय लोगों ने इसे सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र धार्मिक और शैक्षणिक दृष्टि से संवेदनशील है, जहां ऐसी दुकानों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर