नगरोटा कैंप जम्मू में पीपुल्स हट फाउंडेशन ने लगाया बहु-विशेषज्ञता निःशुल्क चिकित्सा शिविर

नगरोटा कैंप जम्मू में पीपुल्स हट फाउंडेशन ने लगाया बहु-विशेषज्ञता निःशुल्क चिकित्सा शिविर


जम्मू, 27 सितंबर । पीपुल्स हट फाउंडेशन ने राहत एवं पुनर्वास विभाग (माइग्रेंट), जम्मू-कश्मीर के सहयोग से सामुदायिक भवन नगरोटा कैंप जम्मू में एक दिवसीय निःशुल्क बहु-विशेषज्ञता चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर को उजाला सिग्नस जेके मेडिसिटी, शार्प आई साइट हॉस्पिटल जम्मू, एसओटीटीओ जेएंडके और आयुष निदेशालय ने सहयोग प्रदान किया। शिविर का उद्घाटन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त डॉ. अरविंद करवाणी ने विजय कुमार शर्मा (डीसी रिलीफ) की उपस्थिति में किया। इसमें कुल 139 मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गईं। शिविर में चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, त्वचा रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श दिया।

शिविर में एसओटीटीओ जेएंडके की ओर से डॉ. इरफान अहमद लोन ने अंगदान जागरूकता शिविर आयोजित किया। वहीं आयुष विभाग की ओर से डॉ. अर्चना टिंगलू और डॉ. सुशील भट्ट ने सेवाएँ दीं। शार्प साइट आई हॉस्पिटल ने नेत्र जांच एवं स्क्रीनिंग की सुविधा दी जबकि उजाला सिग्नस जेके मेडिसिटी के डॉक्टर नरेम खत्री और डॉ. दानिया ने विशेष परामर्श दिया।

पीपुल्स हट फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार विकास कौल ने कहा कि इस तरह की पहल से ग्रामीण और प्रवासी समुदायों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ हो रही हैं। राहत आयुक्त डॉ. करवाणी ने भी कहा कि भविष्य में ऐसे और शिविर लगाए जाएंगे ताकि वंचित तबके को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा जा सके। स्थानीय निवासियों, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया और इस पहल की सराहना की। यह आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने और समाज में आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

   

सम्बंधित खबर