जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में लोगों की समस्या होगी दूर : एसपी

रामगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर रामगढ़ शहर के छावनी फुटबॉल ग्राउंड में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित होगा। 22 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाना है। मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने बताया कि पहले भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ जिले में हो चुका है। यहां आम नागरिकों की समस्या को दूर करने का भी प्रयास किया गया है। अब तक आए सैकड़ो आवेदनों में से 80 फ़ीसदी मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। कुछ मामले तकनीकी कारणों और दूसरे विभागों के होने की वजह से निष्पादित नहीं हो पाए। अब तक जितने भी मामले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आए हैं उसमें अधिकांश मामले जमीन से संबंधित रहे हैं। इस बार ऐसा प्रयास रहेगा की अंचल अधिकारियों को भी कार्यक्रम में बुलाया जाए ताकि जमीन को लेकर होने वाले झगड़ा को खत्म करने का प्रयास हो। रामगढ़ पुलिस के जरिये निर्गत मोबाईल नंबर- 9162388444 एवं Email id- janshikayat- rgh@jhpolice.gov.in पर रामगढ़ जिले की आम जनता अपनी शिकायतों / समस्याओं को साझा कर सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर