हरदोई, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरियावां चीनी मिल में विधि विधान से पूजा कर गन्ना पेराई सत्र आरम्भ किया। पेराई सत्र के उद्धघाटन के दौरान उन्होंने बैलगाड़ी, ट्रैक्टर व ट्रक से गन्ना लेकर आये किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने किसानों को एक बाल्टी व कम्बल भेंट किया। उन्होंने किसानों से संवाद किया तथा पर्ची व्यवस्था को भी देखा।
इसके उपरांत उन्होंने क्रेशर में गन्ना डालकर गन्ना पेराई का औपचारिक उदघाटन किया। जिलाधिकारी ने हरियावां चीनी मिल प्रबंधन को शुभकामनायें दीं और कहा कि किसानों को पूरा सहयोग दिया जाये। उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने गन्ना उत्पादकता में प्रदेश में कीर्तिमान बनाने वाले प्रगतिशील किसान नागेन्द्र सिंह व श्याम बहादुर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया।
कॉर्पोरेट हेड रोशन लाल टॉमक ने कहा कि किसान भाइयों की सुविधा के लिए श्रीराम चीनी मिल लिमिटेड की प्रत्येक यूनिट में सुविधा केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इस अवसर पर यूनिट हेड प्रदीप त्यागी, यूनिट के अधिकारी गण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व किसान बंधु उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना