विनेश फोगाट की रजत पदक की उम्मीद टूटी, सीएएस ने खारिज की अपील

नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीतने की उम्मीद को झटका लगा है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने विनेश की अपील को खारिज कर दिया है।

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा भर वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद विनेश ने लगातार तीन मैच जीतने की बात कह रजत पदक दिए जाने की मांग की थी। इसी मामले में अब सीएएस का फैसला आया है, जिसमें विनेश फोगाट की अपील को खारिज करने के साथ रजत पदक देने से मना कर दिया गया है।

वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि 'विनेश फोगाट की युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर अपील पर खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं। पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में साझा रजत पदक दिए जाने के विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के फैसले का प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए और बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है।’

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर