पुण्यतिथि पर याद किये गए फणीश्वरनाथ रेणु, परिवार के लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

फारबिसगंज/अररिया, 11 अप्रैल (हि.स.)।अमर कथा शिल्पी व प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी फणीश्वर नाथ रेणु की पुण्य तिथि पर आज शुक्रवार को परिवार के लोगों ने औराही हिंगना स्थित उनकी समाधि स्थल पर पुष्प जल अर्पित कर और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर याद किया।
इस अवसर पर रेणु के पुत्र व पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु ,छोटे पुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू , रेणु की बेटी निवेदिता, पुत्रवधू वीणा राय, रीता राय, स्मिता राय और पोता नीलोत्पल राय, निशांत, अनंत, अनुराग राय, अभिराज, समेत पोती दिशा व परपोता नंदु, सिमोन, अंगद चिकी के साथ पौत्रवधू प्रियंका राय, ममता राय,अमृता कुमारी, चांदनी कुमारी, आद्विक राय मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar