फार्मासिस्ट रेगुलेशन 2015 उप्र में लागू करवाने काे हम संघर्ष करेंगे : संदीप बडोला

मुरादाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसलिंग के पुनः चेयरमैन बने चीफ फार्मासिस्ट संदीप बडोला का शनिवार को मुरादाबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क से जिला अस्पताल तक स्वागत जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ निकाला गया।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का चुनाव बीते 16 अप्रैल को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन लखनऊ में सम्पन्न हुआ था। जिसमें चेयरमैन पद पर एक बार फिर मुरादाबाद जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत संदीप बडोला भारी मतों से निर्वाचित हुए थे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अखिल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए, रजिस्ट्रार पद पर प्रमोद कुमार त्रिपाठी निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर संदीप बडोला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डेढ़ लाख फार्मासिस्टों ने मुझे अध्यक्ष के रूप में चुना है, मैं उन सभी को साथ लेकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा। फार्मासिस्ट रेगुलेशन 2015 को कई राज्यों में लागू कर दिया गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश में लागू नहीं किया गया है। इसको लागू करवाने के लिए हम संघर्ष करेंगे और लागू कराकर रहेंगे। पुरानी पेंशन योजना को लेकर चल रहे आंदोलन पर संदीप बडोला ने कहा कि देश भर के राज्य कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए लगातार आंदोलन रत हैं। आगामी 1 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी शिक्षकों के साथ बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। जिसमें फार्मासिस्ट एसोसिएशन की शत प्रतिशत भागीदारी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर