अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी के बहाव में फंसे तीन युवक, एसडीआरएफ ने बचाई जान, ऋषिकेश घूमने आए थे युवक
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
देहरादून, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड एसडीआरएफ ने गुरुवार को ऋषिकेश-फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास नदी के बीच फंसे तीन युवकों की जान बचाई है। बीच नदी से सकुशल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।दरअसल, गुरुवार को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश गुमानीवाला से घूमने आए तीन युवक गोल्फ रैपिड फूलचट्टी के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने देखा कि उक्त तीनों युवक नदी के बीच में फंसे हुए थे और बढ़ते जलस्तर को देखकर काफी घबराए हुए थे व मदद के लिए शोर मचा रहे थे। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त युवकों तक पहुंच बनाई व लाइफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से एक-एक कर सुरक्षित रेस्क्यू किया।रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान मनीष सेमवाल (25) पुत्र दिनेश सेमवाल, गौरव सेमवाल (21) पुत्र संदीप सेमवाल व शेखर कोटियाल (20) पुत्र भास्कर कोटियाल निवासी अमित ग्राम गुमानी वाला ऋषिकेश के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह