छिनैती गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, मोबाइल-गहनों के साथ असलहा भी बरामद
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

– मीरजापुर में महिलाओं के बैग लूटने वाले गिरोह की कहानी चौंकाने वाली
— विंध्याचल पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की बड़ी कार्रवाई
मीरजापुर, 20 जुलाई (हि.स.)। थाना विंध्याचल, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक सक्रिय छिनैती गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी और छिनैती के मामलों का खुलासा किया। पुलिस ने उनके पास से 24 मोबाइल फोन, सोने-चांदी के आभूषण, और दो अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई एसएसपी सोमेन बर्मा के कड़े निर्देश पर की गई, जिन्होंने 19 जुलाई को महिला से हुई छिनैती की घटना को गंभीरता से लिया था। पीड़ित कौशल सिंह की बहन से बाइक सवार अज्ञात युवकों ने चलती ई-रिक्शा से पर्स छीन लिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय पुत्र अभिमन निवासी बदेवरा चौबे, विकास वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी गंगापुा, विकास बिन्द पुत्र लल्लू बिन्द निवासी नरोईया, दीपक पाण्डेय पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी कसधना, थाना जिगना व भरत सोनी पुत्र सुभाष सोनी निवासी गोपीगंज
जनपद भदोही तथा दो अन्य बाल अपचारी ने पूछताछ में बताया कि वे मोटर साइकिल पर घूमकर ई-रिक्शा, ऑटो या पैदल चल रही महिलाओं को निशाना बनाते थे।
पर्स या बैग छीनकर भाग जाते थे। मिली हुई सामग्री को भरत सोनी के माध्यम से बेच दिया जाता था और पैसे आपस में बांट लेते थे।
एसओजी और सर्विलांस सेल द्वारा जब इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य खंगाले गए, तो इन अभियुक्तों की गतिविधियां कई क्षेत्रों में सक्रिय पाई गईं। पुलिस को संदेह है कि यह गैंग अन्य जनपदों में भी सक्रिय हो सकता है। सभी अभियुक्तों को जेल और बाल अपचारियों को किशोर सुधार गृह भेजा जा रहा है।
एसएसपी सोमेन बर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे गिरोहों की पहचान कर नकेल कसना और कठोर दंड सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा