पानीपत: झगड़े में पिता-पुत्र को घायल किया, मामला दर्ज

पानीपत, 7 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत तहसील कैंप के उत्तम नगर में साेमवार काे एक पिता-पुत्र को पड़ोसी परिवार ने बीच गली में पीट पीट कर अधमरा कर दिया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित अपनी दुकान खाली कर रहा था। इसी दौरान एक परिवार ने उनका रास्ता रोककर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने उनकी लोडिंग गाड़ी भी तोड़ दी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में गुरुबचन ने बताया कि वह उत्तम नगर तहसील कैंप का रहने वाला है। पांच अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह पुरानी सीआईए स्टाफ वाली गली देशराज कॉलोनी में अपनी एसी रिपेयर की दुकान के सामान को दूसरी दुकान में शिफ्ट करने के लिये सामान को गाड़ी में रख रहे थे।

तभी अचानक महाबीर, इसके पिता वीरेंद्र व मां संतोष निवासी देशराज कॉलोनी वहां आए। जिन्होंने मिलकर उनका रास्ता रोका। उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उनका विरोध किया तो तीनों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। महाबीर ने गुरुबचन को जमीन पर गिरा कर नाक व मुंह व छाती पर काफी घुसे मारे। उसने अपने पिता रमेश कुमार को मौके पर बुलाया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं, गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की भी धमकी देकर चले गए। थाना तहसील कैंप एसएचओ ने बताया कि गुरबचन की शिकायत पर पुलिस ने छह अप्रैल को मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर