
मुरादाबाद, 04 मई (हि.स.)। मुरादाबाद में रविवार शाम को अचानक बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया वहीं बारिश के साथ ओले भी पड़े। लगभग एक घंटे बारिश से महानगर में कई जगह जल भराव हो गया, वहीं तेज हवा चलने से मौसम का न्यूनतम व अधिकतम पारा 2-2 डिग्री तक घट गया। रविवार को मुरादाबाद का अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 22 डिग्री दर्ज किया गया।
शनिवार सुबह से मुरादाबाद में बादल छाए हुए हैं जो रविवार को भी रहे। आज शाम 6 बजे अचानक बादल काले हो गए और तेज हवा चलनी शुरू हो गई। देखते ही देखते अचानक बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बाद बारिश के साथ ओले पड़ने शुरू हो गए। सप्ताह भर से भीषण गर्मी झेल रहे पीतलनगरी के लोगों को इस बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी।
राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि बीते एक सप्ताह में मुरादाबाद का औसतन अधिकतम पारा 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 24 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज की इस बारिश से अधिकतम और न्यूनतम पारा में दो-दो डिग्री की कमी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि रविवार को हुई बारिश का असर अगले दो-तीन दिन तक रहेगा इस कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल