रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 22 मई को
- Admin Admin
- May 16, 2025
जगदलपुर, 16 मई (हि.स.)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर में 22 मई 2025 दिन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। निजी प्राईवेट क्षेत्र के एक नियोजक के कुल 11 पद एवं योग्याता तथा वेतन पदानुसार अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्षेत्र जगदलपुर, कोण्डागांव और दंतेवाड़ा पदों की पूर्ति हेतु भर्ती किया जाएगा। इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर समयावधि में अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक-सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे



