बलरामपुर जिले में सात मई को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
- Admin Admin
- May 05, 2025

बलरामपुर, 5 मई (हि.स.)। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सात मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में सुबह 11 से 03 बजे तक किया जाएगा।
आयोजित प्लेसमेंट कैंप में बाम्बे सिक्योरिटी गार्ड तथा एसके सेफ्टी विंग्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उपस्थित होंगे। प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड के 50, सुरक्षा गार्ड के 50, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद एवं पैकर्स के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय