भरत मंदिर इंटर कॉलेज में किया पौधरोपण

भारत मंदिर इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय स्वयंसेवी

ऋषिकेश, 05 अगस्त (हि.स.)। ऋषिकेश स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों ने सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत समाज में बहुत अधिक जन जागरूकता फैली है और अधिक से अधिक वृक्षारोपण भी हुआ। आज यह अभियान घर-घर तक पहुंच गया है, जिसका प्रतिफल देखने को मिल रहा है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रांगड ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवियों के द्वारा विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। साथ ही अपने आस-पड़ोस मोहल्ले में भी जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है ताकि हमारा वातावरण एक शुद्ध वातावरण बन सके। पौधारोपण के अंतर्गत आम, जामुन, अशोक, अमरुद, सहजन, आंवला आदि के पौधे लगाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर