खिलाड़ियों को प्राथमिक उपचार की जानकारी जरूरी- डॉ. प्रज्ञादीप

धौलपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। जिला फुटबाल संघ द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच एक दिवसीय फर्स्ट एड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खिलाडियों को प्राथमिक उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में डॉ. प्रज्ञादीप वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्राथमिक उपचार की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए। आप सभी खिलाड़ी हैं, और नियमित अभ्यास करते हैं। ऐसे में आपको भी प्राथमिक उपचार की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय गोल्डन आवर्स अति महत्वपूर्ण समय होता है। इस समय में यदि हमें प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी है तो हम चिकित्सालय पहुंचने तक वह प्राथमिक उपचार पीड़ित हो दे सकते हैं। शिविर के दौरान डॉ. प्रज्ञादीप वर्मा ने प्रायोगिक रूप से भी खिलाड़ियों को प्राथमिक उपचार तथा इस दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानिकों के बारे में जानकारी दी। शिविर में जिला फुटबाल संघ के सचिव संदीप राना एवं कोच असलम खान सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन रंजीत दिवाकर ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर