हिसार : सीआरएम जाट कॉलेज बना वार्षिक खेल प्रतियागिता का चैंपियन
- Admin Admin
- Nov 21, 2025

महराणा प्रताप स्टेडियम में हुए आयोजन के समापन समारोह में भारतीय ओलम्पिक
संघ के सदस्य एचएस भादू रहे मुख्यातिथि
हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
में हुई तीन दिवसीय इंटर कॉलेज वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई।
विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हुए समापन समारोह में भारतीय ओलम्पिक
संघ के सदस्य एवं हरियाणा एथलेटिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एचएस भादू मुख्य अतिथि के
रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की।कुलसचिव
डा. विजय कुमार विशिष्ट अतिथि रहे।
विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हुई
इस खेल प्रतियोगिता में पुरूष तथा महिला वर्गों में सीआरएम जाट कॉलेज चैंपियन बना। राजकीय महाविद्यालय रनरअप रहा। पुरूष वर्ग में बेस्ट एथलीट सीआरएम जाट कॉलेज का छात्र
सुनील कुमार तथा महिला वर्ग में बैस्ट एथलीट कोमल, सीआरएम जाट कॉलेज रही तीसरे दिन हुई खेल प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में एसडी
महिला महाविद्यालय हांसी की अंजू प्रथम स्थान तथा एफसी महाविद्यालय हिसार की सरोज ने
दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरा स्थान एफसी महाविद्यालय की मीनाक्षी ने प्राप्त
किया। पुरूष वर्ग में सुमित सीआरएम जाट कॉलेज ने प्रथम, रोहित ने दूसरा तथा विकास ने
तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 4 गुणा 400 रिले रेस पुरूष वर्ग मेें सीआरएम जाट
कॉलेज प्रथम तथा राजकीय महाविद्यालय हिसार
दूसरे स्थान पर, महिला वर्ग में सीआरएम जाट कॉलेज प्रथम तथा राजकीय महाविद्यालय हिसार दूसरे स्थान पर रहा। हैमर
थ्रो महिला वर्ग सोनिका एसडी महाविद्यालय हांसी प्रथम, भावना ने दूसरा तथा सोनिया ने
तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में जाट महाविद्यालय के छात्र तनिष्क ने पहला,
यूटीडी के विवेक ने दूसरा तथा राजकीय महाविद्यालय के छात्र राजगोवर्धन सिंह ने तीसरा
स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में जाट महाविद्यालय की छात्रा ईशा ने
पहला, चेतना ने दूसरा तथा एसडी महिला महाविद्यालय की छात्रा नीशु ने तीसरा स्थान प्राप्त
किया। पुरूष वर्ग में जाट महाविद्यालय के छात्र राहुल ने पहला, सुनील कुमार ने दूसरा
तथा हिमांशु ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीहरी कूद महिला वर्ग में सीआरएम जाट महाविद्यालय
की छात्रा तमन्ना ने प्रथम, कोमल ने दूसरा तथा डिंपल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरूष वर्ग में सीआरएम जाट महाविद्यालय के जतिन ने पहला, राजकीय महाविद्यालय के छात्र
विक्रम ने दूसरा तथा संदीप, डीएन कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह
से पूर्व गुजविप्रौ विश्वविद्यालय के शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों के बीच क्रिकेट
मैच खेला गया जिसमें गैर शिक्षक कर्मचारियों ने रोमांचक मैच में 6 रनों से मात दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गैर शिक्षक कर्मचारियों की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट पर
139 रन बनाए जिसका पीछा करते हएु शिक्षकों की टीम 6 विकेट पर 133 रन ही बना सकी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



