संस्कृत संभाषण प्रबोधन वर्ग का समापन: भारत माता को समर्पित दीक्षांत समारोह
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
उदयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। संस्कृत भाषा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से उदयपुर में आयोजित आठ दिवसीय संस्कृत संभाषण प्रबोधन वर्ग का समापन ब्रह्म मुहूर्त में 101 दीयों के साथ हुआ। इस अवसर पर शिविरार्थियों, प्रबंधकों और शिक्षकों ने भारत माता की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर संस्कृत भाषा के संवर्धन का संकल्प लिया।
समापन समारोह का नेतृत्व प्रांत सह मंत्री डॉ. मधुसूदन ने किया, जिन्होंने भारत माता पूजन का आयोजन कराया। प्रांत मंत्री डॉ. परमानंद शर्मा ने संस्कृत संभाषण को संस्कार, संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा का माध्यम बताते हुए सभी को प्रेरित किया।
संस्कृत के महत्व पर वक्ताओं के विचार:
इस अवसर पर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा, भारतीय संस्कृति और शास्त्रों के संरक्षण के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन आवश्यक है। यह भाषा ज्ञान की गंगा है, जिसमें हमारे प्राचीन ग्रंथों का अमूल्य खजाना छिपा है।
ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि संस्कृत की महिमा अब विश्व स्तर पर बढ़ रही है, और इसे व्यवहारिक भाषा बनाना समय की आवश्यकता है। राजस्थान क्षेत्र संयोजक तक सिंह राजपुरोहित ने संस्कृत को भारत की आत्मा बताते हुए इसे वैज्ञानिक और संस्कारित भाषा के रूप में व्यावहारिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया।
शिविर की गतिविधियाँ और उपलब्धियाँ:
इस प्रांत स्तरीय शिविर में 162 प्रतिभागियों ने संस्कृत में वार्तालाप और व्यवहार करने का गहन अभ्यास किया। डॉ. मानाराम, डॉ. मीठालाल माली और अन्य शिक्षकों ने खेल, नाटक, प्रश्न मंच, समूह गीत और पद्य निर्माण जैसी गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
समापन समारोह में विभिन्न प्रस्तुतियाँ हुईं, जिसमें अयि गिरी नंदिनी... स्तोत्र पर नृत्य, काव्य गीत और नाटक शामिल थे। शिविरार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए संस्कृत भारती के सक्रिय कार्यकर्ता बनने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधुसूदन शर्मा ने किया और दुष्यंत नागदा ने आभार प्रकट किया। वर्ग में व्यवस्थाओं का प्रबंधन डॉ. हिमांशु भट्ट, नरेंद्र शर्मा, रेखा सिसोदिया और अन्य सदस्यों ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता