प्रधानमंत्री गुरुवार को बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

पटना, 23 अप्रैल (हि.स.)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल, यानी गुरुवार को बिहार में मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल अन्तर्गत लोहना गांव में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। जिसमें स्थानीय स्वशासन के महत्व और संकटग्रस्त पलायन को रोकने की क्षमता पर प्रकाश डालेंगे। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी के दौरे के चलते पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। बिहार के डीजीपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सभी पर्यटक स्थल सहित नेपाल सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पुलिस कर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। राज्य के सभी हवाईअड्डों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भाजपा के सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा और नितिन नबीन के साथ तैयारियों की समीक्षा की । प्रधानमंत्री मोदी मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के लोहाना उत्तर पंचायत में एक समारोह को संबोधित करेंगे, जहां वे राज्यों द्वारा नामित और केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा अंतिम रूप दिए गए पंचायतों के बीच राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार- 2025 भी वितरित करेंगे।
मधुबनी से भाजपा सांसद अशोक यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को न केवल मधुबनी बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र को एक बड़ी सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि मधुबनी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। जयनगर से पटना तक नमो भारत ट्रेन भी शुरू की जाएगी ।लोहाना उत्तर के मुखिया अशोक कुमार झा ने बताया कि पीएम का कार्यक्रम स्थल उनके गांव के एक कृषि क्षेत्र में है। 2003 में मैथिली को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने सहित इस क्षेत्र को समर्थन देने के लिए मिथिलांचल स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल से लेकर पीएम मोदी और राजग सरकार के ऋणी है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2020 के विधानसभा चुनावों में राजग ने मिथिलांचल क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक सीटें जीती थीं। जिसमें दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, बेगुसराय, कटिहार, अररिया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया जिले शामिल हैं।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह के लिए मधुबनी का चयन इस क्षेत्र में राजग के समर्थन को मजबूत करने का एक कदम माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी