रूस के साथ चल रहे साइबर युद्ध के बीच पोलैंड ने शहर की जल प्रणाली पर हमले को किया नाकाम
- Admin Admin
- Aug 15, 2025
वारसॉ, 14 अगस्त (हि.स.)। पोलैंड के उप प्रधानमंत्री क्रिजटोफ गॉवकोव्स्की ने खुलासा किया कि देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े शहर की पानी और सीवेज प्रणाली पर हुए साइबर हमले को नाकाम कर दिया। यह हमला 13 अगस्त को हुआ था और अगर समय पर रोका नहीं जाता, तो शहर को पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ सकता था।
गॉवकोव्स्की, जो डिजिटल मामलों के मंत्री भी हैं, ने बताया कि हमले की शुरुआत होते ही सुरक्षा सेवाओं ने सिस्टम को बंद कर नुकसान को रोक दिया। उन्होंने शहर का नाम उजागर करने से इनकार किया ताकि लोगों में घबराहट न फैले।
हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर हमलावरों का नाम नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट में रूसी शत्रुता का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “रूसी विमान वारसॉ में नहीं आएंगे, न ही टैंक घुसेंगे — उनकी डिजिटल छाया आएगी।” उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे हमलों का पहला चरण पानी, गैस और बिजली की आपूर्ति काटना, संचार ठप करना या लॉजिस्टिक्स को रोकना हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



