मानसून ओर कावड़ मेले से निपटने के लिए पुलिस जवानों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Jun 19, 2025
पौड़ी गढ़वाल, 19 जून (हि.स.)। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद में सभी थाना प्रभारीयो को आगामी मानसून ओर कावड़ मेले को देखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में आपदा ग्रसित स्थानों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस जवानों को आपदा प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पुलिस जवानों को एसडीआरएफ की देखरेख में एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जहां पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी जवानों व फायर सर्विस की टीम को आपदा प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें आपदा उपकरणों की हैंडलिंग और आपदा के समय आपदा उपकरण के बेस्ट यूजेस को एसडीआरएफ टीम के द्वारा बताया गया। इस दौरान एसडीआरएफ टीम ने पुलिस जवानों को मौके पर ड्रिल के साथ ही ,फर्स्ट एड, रोप रेस्क्यू,फ्लड रेस्क्यू, रिवर क्रॉसिंग, ओर सीपीआर देने के संबंध में अभ्यास करके भी आपदा उपकरणों के हैंडलिंग को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि आगामी मानसून और कावड़ मेले के दौरान पुलिस जवानों को एसडीआरएफ के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। इस दौरान उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, दीक्षा सैनी, पंकज सिंह खरोला, हेड कांस्टेबल उदय ,विजय खरोला, सुरेश मालासी,अनिल ,रमेश चंद्र सुमित नेगी और सुनील राठी आदि मौजूद रहे
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



