पुलिस शहीद क्रिकेट चैंपियनशिप- हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
कठुआ 03 जनवरी (हि.स.)। पहला क्वार्टर फाइनल मैच हरियाणा सीए टीम बनाम साबी इलेवन टीम के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा सीए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का कुल स्कोर खड़ा किया, जिसमें जसमीत नैन ने 49 गेंदों में 07 चैकों और 01 छक्के की मदद से 66 रन बनाए और अश्वनी ने 26 गेंदों में 02 चैकों और 01 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साबी इलेवन की टीम दिए गए लक्ष्य का पीछा करने में असमर्थ रही और 19.5 ओवरों में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें केवल आदित्य शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 25 गेंदों में 02 चैकों की मदद से 22 रन बनाए। इस प्रकार हरियाणा सीए की टीम ने यह मैच 13 रनों से जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई जबकि जसमीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एल बी शास्त्री टीम बनाम चैंपियंस सीसी चंडीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें एल बी शास्त्री टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियंस सीसी चंडीगढ़ की टीम ने कुल 132 रन बनाए और 20 ओवर में ऑल आउट हो गई जिसमें यशवर्धन ने 61 गेंदों में 07 चैकों और 03 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए और राजगुरु ने 30 गेंदों में 04 चैकों और 01 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल बी शास्त्री की टीम दिए गए लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 19.1 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें केवल कुशल सुमन शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 23 गेंदों में 02 चैकों और 02 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। इस प्रकार चैम्पियन सीसी ने यह मैच 13 रन से जीत लिया तथा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई, जबकि यशवर्धन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया