अवैध लाॅटरी के 5 धंधेबाज गिरफ्तार

बरामद नगद व लाॅटरी

-170 पीस लाॅटरी, 28290 रुपये नगद व 04 मोबाईल बरामद

पूर्वी चंपारण,25 नवंबर(हि.स.)। जिला के एस०सी०/एस०टी० थाना, साईबर थाना एवं महिला थाना ने गुप्त सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के बलुआ चौक से अवैध लाॅटरी व जुआ गिरोह के 05 सदस्य को 28290 रुपये नगद, 170 पीस लॉटरी,04 मोबाईल व लाॅटरी का नंबर लिखा उजला कागज के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े गये धंधेबाज नगर थाना के मो फिरोज,रघुनाथपुर थाना के दिनेश साह विरेन्द्र कुमार,असर्फी साह व सुभाष कुमार बताये गये है। सभी धंधेबाजो को नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।जहां इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में एससी/एसटी थानाध्यक्ष पुनि. अमित कुमार, साइबर थाना के पु.नि. मुमताज, पु.नि. नवीन कुमार,महिला थानाध्यक्ष प्रत्याशा कुमारी,एसआई रामकिशोर पासवान, दिनेश कुमार सिंह, पीटीसी मनोहर लाल वर्मा व सशस्त्र बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर