पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का हुआ आगाज: पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य और मेलजोल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर जिले में गुरुवार से पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन शुरू हुआ। यह आयोजन एक दिसंबर तक चलेगा, जिसमें थानों के क्षेत्रों में ही मैचों का आयोजन किया गया है।

वॉलीबॉल लीग में पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर जिले की कुल 30 टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक थाने की पुलिस और पब्लिक की एक-एक टीम के अलावा, एक महिला टीम (उत्तर प्रथम एवं उत्तर द्वितीय) और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की एक टीम भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। लीग के पहले चरण में प्रत्येक थाने की पुलिस टीम का मुकाबला उसी थाना क्षेत्र की पब्लिक टीम से होगा। थाना स्तर की विजेता टीमें दूसरे चरण में सर्किल स्तर पर मैच खेलेंगी, जबकि फाइनल मुकाबला जिला स्तर पर पहुंचने वाली टीमों के बीच होगा।

मैचों के आयोजन स्थल भी तय कर दिए गए हैं। कोतवाली, नाहरगढ़, जालूपुरा और संजय सर्किल के मैच चौगान स्टेडियम में होंगे, जबकि रामगंज और गलता गेट के मैच हीदा की मोरी खेल मैदान में खेले जाएंगे। माणक चौक और सुभाष चौक के मैच चार दरवाजे मैदान में आयोजित किए जाएंगे। ब्रह्मपुरी थाने के मैच पुलिस लाइन, जयपुर ग्रामीण में होंगे। जयसिंहपुरा खोर थाने के मैच मित्तल कॉलेज में, आमेर थाने के मैच नवलक्खा स्टेडियम में, और शास्त्री नगर, विद्याधर नगर व भट्टा बस्ती थानों के मैच विद्याधर नगर स्टेडियम में खेले जाएंगे।

यह वॉलीबॉल लीग पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और विश्वास स्थापित करने के लिए एक सकारात्मक पहल है। आयोजन के पहले दिन खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर