होटल की पार्किंग में खड़ी कार से 46 ग्राम हैरोइन बरामद, जालंधर निवासी गिरफ्तार

सोलन, 2 अप्रैल (हि.स.)। होटल की पार्किंग में खड़ी कार से 46 ग्राम हैरोइन बरामद, जालंधर निवासी गिरफ्तार

सोलन। जिला सोलन पुलिस की अन्वेषण इकाई ने मंगलवार शाम को गश्त के दौरान एक होटल की पार्किंग में खड़ी कार से 46 ग्राम हैरोइन और नकद राशि बरामद की है। इस मामले में जालंधर (पंजाब) निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी परवाणू मेरह पंवर ने बताया कि पुलिस की टीम परवाणू से धर्मपुर के बीच गश्त कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि बड़ोग स्थित होटल पाइनवुड की पार्किंग में खड़ी एक कार (नंबर एचआर-26-1086) में नशे की तस्करी से जुड़ा व्यक्ति मौजूद है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति हैरोइन बेचने के उद्देश्य से वहां आया था।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 46 ग्राम हैरोइन और 8,000 रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपी की पहचान जालंधर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।

डीएसपी पंवर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धर्मपुर पुलिस थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा और ऐसे अपराधों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर