बिश्नाह पुलिस स्टेशन ने 9.80 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ किया बरामद
- Admin Admin
- Jun 28, 2025
जम्मू, 28 जून (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में बिश्नाह थाना पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर/नशेड़ी से 9.80 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ सफलतापूर्वक बरामद किया है।
पुलिस स्टेशन बिश्नाह में मामला एफआईआर 61.2025 यू.एस. 8.21.22.25 एनडीपीएस एक्ट दर्ज हुआ। चक अवतारा बिश्नाह में उक्त मामले की जांच के दौरान मैरिड पुत्र सैफ अली निवासी जिंदर खुर्द बिश्नाह को पकड़ा गया और उसकी तलाशी के दौरान 9.80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
खेप का स्रोत और इच्छित प्राप्तकर्ता का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है । जनता को सतर्क रहने और मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



