
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। जुमे की नमाज को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। कई जगहोंं पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा और राज्यसभा से पास हो जाने के बाद ये पहले जुमे की नमाज है। ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पुलिस-प्रशासन ने मुस्लिम बहुल इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति की अपील की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शाहीन बाग, जामिया नगर, मुस्तफाबाद, जाफराबाद, पुरानी दिल्ली, सीलमपुर और शाहदरा जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की भारी तैनाती की गई है।
जानकारी के अनुसार शाहीन बाग में जुमे की नमाज से पहले दिल्ली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, ताकि इलाके में शांति बनी रहे। इसके अलावा पुलिस ड्रोन कैमरों से भी इलाके में निगरानी रख रही है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा सख्त पहरा दिया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार किसी भी संभावित प्रदर्शन या हिंसा से निपटने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियां भी स्थिति पर नजर रख रही हैं। अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है लेकिन पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वक्फ बिल के खिलाफ कई संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारी पुलिस की है। शाहीन बाग इससे पहले भी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और (एनआरसी) के विरोध में लंबे समय तक चले प्रदर्शन का केंद्र रह चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी