पुलिस अलंकरण समारोह: स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एव कार्मिक को मिले पदक व सेवा चिन्ह
- Admin Admin
- May 08, 2025
जयपुर, 8 मई (हि.स.)। सीआईडी अपराध शाखा के 195 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आमेर रोड़ पर जलमहल के सामने स्थित सीआईडी सीबी लाईन में आयोजित अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, राजस्थान पुलिस सेवा पदक, उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा उत्तम, अति उत्तम एवं सर्वोत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एम एन इस अवसर पर उत्कृष्ट, सराहनीय एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, एक पुलिस कर्मी को राजस्थान पुलिस सेवा पदक, 8 को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 9 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 27 पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 32 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 112 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



