पुलिस एवं एसडीआरएफ ने 21 ग्रामीणों का किया रेसक्यू

धौलपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। धौलपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद में बाढ जैसे हालात से निपटने के लिए जिलाधिकारी श्रीनिधि बी टी ने गुरुवार तडके खुद उर्मिला सागर पंहुचकर मोर्चा संभाला। उर्मिला सागर बांध में लगातार पानी की आवक से बढे हुए जल स्तर को नियंत्रित करने हेतु जिला प्रशासन सतत निगरानी बनाए हुए हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीनिधि बी टी स्वयं उर्मिला सागर बांध पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन सुरेश मीणा को जल निकासी के निर्देश दिए और कार्यवाही का मौका मुआयना किया। उधर, जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।

पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने अतिवृष्टि के कारण जलमग्न ग्राम मोरोली बिछीया में फंसे 13 एवं सांगोरी खिडौरा में 8 ग्रामीणों को रेसक्सू किया। बुधवार रात को जलमग्न ग्राम मौरोली बिछीया में कुछ ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम प्रभारी 09 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ रात्रि में घटनास्थल पर पहुँचे। टीम ने जलमग्न ग्राम मोरोली बिछीया में फंसे कुल 13 ग्रामीणों को जीवित बचाकर एसडीआरएफ के स्लोगन ‘‘आपदा सेवार्थ कटिबद्धता’’ को पूर्ण रूप से चरितार्थ किया। वहीं,गुरुवार को सांगोरी खिडौरा गांव के टापू पर कुछ ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना पर रेस्क्यू टीम प्रभारी 09 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ दोहपर घटनास्थल पर पहुँचे। रेस्क्यू टीम मोटर बोट की सहायता से टापू बने मकान पर पहुँची उसके बाद टीम ने टापू बने मकान में फंसे 08 ग्रामीणों को लाइफ जैकेट पहनाकर मोटर बोट की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

धौलपुर जिले में जमकर बरसे मेघ....

धौलपुर जिले में इस वर्ष मेघ पूरी तरह से मेहरबान हो रहे हैं। बीते दो दिन से बारिश का दौर जारी है। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में धौलपुर में 176 मिमी,बाडी में 112 मिमी,आंगई में 107 मिमी,बसेडी में 135 मिमी,सैपउ में 113 मिमी,तालाबशाही में 112 मिमी,उर्मिला सागर में 143 मिमी तथा राजाखेडा में 237 मिमी बरसात हुई है। मीणा ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में धौलपुर जिले में कुल 1135 मिमी बरसात हुई। इस प्रकार इस वर्ष धौलपुर जिले में कुल 8163 मिमी बरसात हो चुकी है।

बरसात में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत...

धौलपुर जिले में बीते दो दिन से हो रही बरसात में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह जिले के सैपउ थाना इलाके के गंगोली गांव में हुआ। पुलिस के मुताबिक यहां जलभराव के बाद में मकान की दीवार गिरने से तीन साल के बालक आरके पुत्र धीरज और चार साल के विनय पुत्र सूरज की मौत हो गई। इस हादसे में इस परिवार के चार अन्य व्यक्ति भी चोटिल हुए हैं। उधर, इस हादसे के बाद में पुलिस द्वारा लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर