बनियापुर हत्याकांड में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील की

सारण, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के परसा टोला में हुई मारपीट की घटना और उसके बाद मृतक अनुज कुमार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक, भड़काऊ और राजनीतिक रंग देने वाली पोस्टों का सारण पुलिस ने स्पष्ट रूप से खंडन किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह घटना व्यक्तिगत विवाद एवं कहासुनी के कारण घटित हुई थी और इसका राजनीति या जातीय तनाव से अब तक कोई संबंध प्रमाणित नहीं हुआ है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने नागरिकों और सोशल मीडिया उपयोग कर्ता से संवेदनशील अपील की है कि वे इस घटना को लेकर अविश्वसनीय, राजनीति से प्रेरित या जातीय तनाव फैलाने वाली सामग्री का प्रसार न करें।

उन्होंने ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाना दंडनीय है और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी भ्रामक, राजनीतिक या जातीय दावे पर विश्वास न करें। हम आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर