रूपहीहाट में ड्रग्स के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

नगांव (असम), 03 जनवरी (हि.स.)। रूपहीहाट पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाकर आज एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने साबुन के डिब्बे में छिपाए गए ड्रग्स के साथ आरोपित अब्दुल रज्जाक को सईदरिया इलाके में गिरफ्तार किया।

अभियान के दौरान पता चला कि आरोपी शोणितपुर के गरुबांधा से रूपहीहाट में ड्रग्स की सप्लाई करने आया था। पुलिस ने उसके पास से 8.22 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले में और जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर