पुलिस ने 203.87 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

कटिहार, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के अबादपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 203.87 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम अख्तर अली है, जो अबादपुर थाना क्षेत्र के बेलवा नया टोला का रहने वाला है।

आबादपुर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संकोला चैक के पास से उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से स्मैक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर