पुलिस ने हैरोईन और नशीले पदार्थ के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

सोलन, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई (एसआईयू) ने अर्की क्षेत्र में एक बड़ी नशा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन तस्करों के कब्जे से 9.20 ग्राम हैरोईन, 1.137 किलोग्राम चूरापोस्त और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। इसके अलाव, आरोपी के पास से अवैध हथियार, मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की गई है।

यह कार्रवाई पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर की गई। सूचना के अनुसार दो युवक एक गाड़ी में भारी मात्रा में हैरोईन लेकर अर्की क्षेत्र में पहुंचने वाले थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी की और गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। गाड़ी में बैठे दो युवकों,अक्षय कुमार (28) और भवानी सिंह (25) दोनों निवासी जिला सोलन, के कब्जे से 9.20 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने जानकारी दी कि आरोपी अक्षय कुमार पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में शामिल रहा है। इसके खिलाफ पुलिस थाना कसौली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज था जिसमें हैरोईन बरामद हुई थी। वहीं आरोपी भवानी सिंह के खिलाफ पुलिस थाना अर्की में भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज था जिसमें 9.18 ग्राम हैरोईन बरामद की गई थी।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने यह हैरोईन नालागढ़ से एक व्यक्ति शेरा चाचा से तीस हजार रुपये में खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शेरा मुहम्मद (41) के घर पर 8 जनवरी को छापा मारा जहां से 6 ग्राम से ज्यादा हैरोईन, 1.137 किलोग्राम चूरापोस्त, 14 जिन्दा कारतूस, 10 मोबाइल फोन और करीब 39 हज़ार रुपये की नकदी बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी शेरा मुहम्मद के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों को 5 जनवरी को न्यायालय में पेश किया गया और उनसे छह दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर गहन पूछताछ की गई। मामले की आगे की जांच जारी है

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर