पुलिस ने मीरान साहिब इलाके से वांछित अपराधी सिमरनजोत सिंह को किया गिरफ्तार 

जम्मू 15, फरवरी, हि स।

पुलिस स्टेशन सतवारी और पुलिस स्टेशन मीरान साहिब की संयुक्त पुलिस टीमों ने कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी सिमरनजोत सिंह @सिमरन पुत्र स्वर्गीय दलजीत सिंह निवासी चट्ठा पिंड को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया।

मीरान साहिब के अधिकार क्षेत्र में आरोपी की गतिविधि के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक अच्छी तरह से समन्वित ऑपरेशन के दौरान, एसएचओ सतवारी और एसएचओ मीरान साहिब के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम ने एक त्वरित ऑपरेशन शुरू किया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे काबू कर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया।

सिमरनजोत सिंह कई गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल है जिसमें हत्या का प्रयास, सशस्त्र हमला और अवैध हथियार रखना शामिल है। वह विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज कम से कम दस अलग-अलग एफआईआर में वांछित था।

उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय वांछित अपराधियों को झटका लगा है तथा आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जान-माल की सुरक्षा के प्रति उनका विश्वास मजबूत हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर