सिरसा में लाखाें की अफीम समेत तस्कर काबू

सिरसा, 9 मार्च (हि.स.)। सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 11 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद की गई अफीम की कीमत करीब दो लाख 50 हजार रुपये है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस बीरूवालागुढ़ा क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अफीम बेचने की फिराक में है। पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को एक युवक अपने हाथ में काले रंग का प्लास्टिक बैग लिए हुए गांव बीरूवालागुढा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। सामने पुलिस टीम को देखकर युवक घबरा गया और वापस जाने लगा। पुलिस ने शक के आधर पर उसे काबू कर लिया और उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो 11 ग्राम अफीम बरामद हुई।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवक गुरप्रीत सिंह उक्त अफीम पंजाब से लेकर आया था औऱ इसे आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना बड़ागुढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

एसपी ने आमजन से अपील की गई है कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का सहयोग करें और नशा बेचने वालो की सूचना निसंकोच होकर पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । एसपी ने कहा कि अब जिला पुलिस की नजरों से नशा तस्करों का बच पाना नामुमकिन हो गया है । उन्होंने कहा कि नशा तस्कर या तो नशे का कारोबार करना छोड़ दे या फिर सिरसा जिला को छोड़ दें। नशा तस्करों की असली जगह जेल में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर