
जालौन, 5 मार्च (हि.स.)। जालौन की नदीगांव थाना पुलिस ने मोहल्ला परिहरपुरा से मारपीट के मामले में 12 सालों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नदीगांव थाना क्षेत्र के मोहल्ला परिहारपुरा निवासी अभियुक्त शगुन सिंह पुत्र दंगल सिंह मारपीट के मामले में 12 वर्षों से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को तलाक थी, वहीं पुलिस ने उक्त अभियुक्त को उसके मोहल्ले से ही गिरफ्तार करते हुए संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया है। वहीं थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कोर्ट द्वारा वारंट जारी हुआ था जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा